इंदौर: सोनकच्छ: इंदौर से भोपाल जा रही बस में बुजुर्ग को आया अटैक, RSS कार्यकर्ता ने CPR देकर बचाई जान
Indore, Indore | Nov 7, 2025 इंदौरसे भोपाल जा रही एक चार्टर बस में एक अलग ही का नज़ारा देखने को मिला. यात्रा के दौरान अचानक एक 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आ गया. हालांकि, बस में मौजूद यात्रियों की तत्परता, मानवीय संवेदना और संयम ने एक ज़िंदगी बचा ली. जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर शुक्रवार करीब 2 बजे सोनकच्छ के पास हुई, जब बस इंदौर। से भोपाल की ओर जा रही थी. अचानक बस में ए