घंसौर: तालाब मोहल्ले में निकला 5 फीट लंबा कोबरा सांप
Ghansaur, Seoni | Oct 23, 2025 घंसौर नगर के एक घर में निकला किंग कोबरा, घंसौर के तालाब मोहल्ला में 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकल सांप को देखकर डर के मारे घर से भाग निकले घर के लोग वहां वहां पर मौजूद लोगों द्वारा सर्प मित्र बल्लू नामदेव को फोन लगा कर बुलाया गया जिसने किंग कोबरा सांप को पकड़ कर घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया