सीतापुर: सीतापुर में घाघरा नदी के कटान के चलते समाया पक्का मकान, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
जनपद के गांजर इलाके में घाघरा नदी में हो रहे कटान के चलते नदी में एक पक्का मकान समा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जानकारी के अनुसार इलाके में नदी में तेज बहाव के चलते ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया ग्रामीणों की फसल और मकान नदी में समा रहे हैं इसी दौरान लोगों के द्वारा नदी के तेज बहाव कटान में नदी में समाते भी मकान का वीडियो वायरल किया है।