मुरैना नगर: मुरैना कलेक्टर का बड़ा एक्शन, सबलगढ़ SDM पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर ने तत्काल हटाया, मेघा तिवारी बनीं SDM
मुरैना कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में महिला ने सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर पर गंभीर आरोप लगाए।महिला ने कहा कि SDM आधी रात उसकी बेटी को कॉल कर दो महीने से परेशान कर रहा व देवर के कारोबार में भी अड़चन डाल रहा।साथ ही अपमानजनक शब्दों से सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया।कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माहौर को हटा दिया और मेघा तिवारी को नया SDM नियुक्त किया है।