शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसने एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक महिला से ठगी की थी। आरोपी रोहित मिश्रा (35) को गाजियाबाद की आदित्य वर्ल्ड सिटी से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक फोन, विस्तारा एयरलाइंस के फर्जी लोगो, फर्जी एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।