कोडरमा: बरसात से पहले कोडरमा नगर पंचायत में की जा रही नालों की सफाई, नगर पंचायत प्रशासक ने कार्य का किया निरीक्षण
शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत विभिन्न इलाकों में नालों की नियमित सफाई की जा रही है। इस अभियान के तहत नगर पंचायत के प्रशासक ने स्वयं सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।