पाड़ी खुर्द गांव में लूटेरों ने टवेरा गाड़ी पर पत्थराव किया और मारपीट कर 2 मोबाइल फोन, चांदी 1कढ़ा और करिब 2 हजार रूपए लूट लिए, परिजनों ने बताया कि मोगालाल पुत्र गुलाबजी,रामा पुत्र खातु,भाणजी पुत्र हुरा, नितेश पुत्र भावजी और कल्पेश पुत्र गौतम निवासी लीमथान जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।