समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पवड़ा निवासी 21 वर्षीय शिव वचन पासवान की दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शिव वचन दिल्ली जाने के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ने आया था। प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह पटरी पर गिर पड़ा और उसके दोनों पैरों के पंजे कट गए।