जयसिंहपुर: गोसाईगंज बाजार के गौशाबाद शरीफ में हजरत महबूब उल आरिफ़ीन की दरगाह पर उर्स की तैयारी पूरी हुई
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईगंज बाजार के पास स्थित गौशाबाद शरीफ में हजरत उर्स महबूब उल आरिफ़ीन की दरगाह पर सात दिवसीय 75 व सालाना उर्स की तैयारी पूरी हो गई है, जहां पर रविवार सुबह 8:00 बजे से इस उर्स में दूर दराज से मुरीद आना शुरू कर दिए हैं, और यहां पर खाने-पीने रहने की व्यवस्था निशुल्क, किया गया है