एसपी प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। सम्मेलन में बीट प्रणाली को मजबूत करने, शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण और थाना स्तर पर जनसुनवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साइबर अपराध में त्वरित कार्रवाई, धनराशि बरामद एवं पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति अभियान के तहत भी निर्देश दिए।