लुण्ड्रा: कलगसा में श्री राम युवा सेवा समिति ने अनोखी पहल करते हुए मृतक अर्जुन के परिवार को श्री राम जी का लिफाफा दिया
Lundra, Surguja | Sep 24, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 24 सितंबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत कलगसा में श्री राम युवा सेवा समिति के द्वारा एक अनोखी पहल की गई। जहां ग्राम कलगसा में मृतक अर्जुन सिंह के परिवार को श्री राम युवा सेवा समिति के द्वारा श्री राम जी का लिफाफा दिया गया। जिसमें काम क्रिया कराने के लिए सहायता राशि ₹3000 दिए गए।