लटेरी: लटेरी में विशाल अजगर का सफल बचाव, श्रेयांश जैन ने किया सराहनीय कार्य
लटेरी की ग्राम झूकर जोगी मे श्रेयांश जैन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए राजेश राजपूत के खेत में दिखे एक विशालकाय अजगर (रॉक पाइथन) का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। अजगर के दिखने से ग्रामीणों में भय था। सूचना मिलते ही श्रेयांश जैन ने वन विभाग की अनुमति से मौके पर पहुँचकर, पूरी सावधानी बरतते हुए अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। बाद में वन विभाग