धरहरा: हेमजापुर पुलिस ने 37 लीटर महुआ शराब किया बरामद।
हेमजापुर पुलिस ने बुधवार की शाम शिवकुंड छर्रा पट्टी टाल के समीप बाइक पर ले जा रहे शराब बरामद किया। पुलिस ने बताया कि उसे देखते ही कारोबारी भाग गया। उसके पास बाइक में मौजूद 37 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों कारोबारी का पता लगा लिया है और उसे पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।