कुम्हेर: कुंभीर में रोजाना जलते हैं कबड्डी कचरा, वायु प्रदूषण से सांस लेने में लोगों को हो रही है मुश्किल
सोमवार शाम करीब 5: बजे गोदाम के सामने कबाड़ियों ने भारी मात्रा में कचरा चलाया जिससे आमजन हरि परेशान रहे, डॉ साधुराम शर्मा ने बताया कि कबाड़ा (कचरा) जलाने से हानिकारक रसायन, भारी धातुएँ, डाइऑक्सिन और ज़हरीली गैसें निकलती हैं,जो वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोत हैं और स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं. कचरा जलने से जो धुआं और कड निकलते हैं सांस नली में जमा