नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बाजार टाड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेला को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे टेंडर प्रक्रिया पूरी की। निर्धारित प्रक्रिया के तहत आयोजित टेंडर में कुल तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें संवेदक नागेंद्र पाठक ने 25 लाख 11 हजार रुपये की बोली लगाकर अपने नाम किया।