गदरपुर: डलपुरा गांव में बुक्स आदिम जनजाति कल्याण समिति ने मनाई बाबा जगत देव की जयंती, विधायक अरविंद पांडे भी रहे मौजूद,
गूलरभोज के डलपुरा गांव में बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण समिति ने मनाई बाबा जगत देव की जयंती, विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि बुक्सा आदिम जनजाति के परम श्रद्धेय बाबा जगत देव की आज जयंती है, इसके उपलक्ष्य में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा खेलों का भी आयोजन किया गया है ।