गोपीकांदर: 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार जमीन पर गिरा, गनीमत रही, कोई जनहानि नहीं हुई
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुडीह गांव के प्रधान टोला के समीप 11 000 वोल्ट हाईटेंशन बिजली की तार अचानक पोल से नीचे जमीन में गिर जाने से हरा भरा घास पूरी तरह से जल गया. ग्राम प्रधान दूरबीन मुर्मू ने बताया कि जमीन में तार गिरने से एक घंटा पहले ग्वाला बकरी व बैल को घास खिलाने के लिए लाया था. गनीमत था कि तार गिरने से पहले ग्वाल बैल व बकरी को....