चरखी दादरी: च.दादरी में बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी लोन की रकम ऐंठने का मामला, दूसरा आरोपी गिरफ्तार
चरखी दादरी पुलिस ने शहर दादरी निवासी व्यापारी से झूठ बोलकर फर्म के नाम पर लोन लेने और बैंक कर्मियों के साथ मिलकर लोन की रकम ऐंठने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बुधवार सायं 3 बजे बताया कि धर्मपाल निवासी वार्ड न० 17 ने पुलिस को शिकायत दी उसकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है।