जिले के कोतवाली नगर इलाके के गुदड़ी इलाके में ई रिक्शा लेकर जा रहे, ई-रिक्शा चालक पर अचानक एक युवक ने इट से हमला करके घायल कर दिया। आसपास के लोग तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज जारी है। बुधवार दोपहर को घायल ई रिक्शा चालक ने बताया कि वह ई रिश्ता लेकर जा रहा था। तभी अचानक युवक ने इट से हमला किया है।