खुसरूपुर: नगर पंचायत अध्यक्ष ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ नगर पंचायत सभागार में की बैठक
खुसरूपुर नगर पंचायत सभागार में रविवार को मुख्य पार्षद मिंटू कुमार ने नगर के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक किया है। इस दौरान मुख्य पार्षद ने दुकानदारों की बातों को गंभीरता से सुना है। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि लाभुकों के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मिलने वाली शिकायत दूर होना चाहिए।