मनासा: देवरी-खवासा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत
Manasa, Neemuch | Oct 18, 2025 देवरी खवासा और महागढ़ के बीच शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,एक बाइक सवार ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान बाइक पर सवार महिला सज्जन बाई पति बद्रीलाल किर निवासी भाटखेड़ी असंतुलित होकर ट्रैक्टर और टाली के बीच में गिर गई जिस से ट्राली का पहिया महिला के सिर से होकर निकल गया और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।