बुधवार 24/12/25 समय 2 बजे रातु कठितांड निवासी रवि साहू एवं उनके पिता विगत 4 माह से एक कानूनी समस्या को लेकर मानसिक रूप से परेशान थे। आज वे युवा नेता ओम शंकर गुप्ता के कार्यालय पहुंचे और अपनी पूरी बात रखी। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक एवं लोहरदगा थाना प्रभारी से वार्ता की तथा निष्पक्ष जांच की मांग किए।