ऋषभदेव: ऋषभदेव वृद्ध की हत्या करने वाले शेष आरोपी को किया गिरफ्तार
बावलवाड़ा थाना अंतर्गत मामला थाना अधिकारी कर्मल सिंह ने बताया कि भारतीय कांति सिंह राजपूत ने थाने में 2 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी पिता की हत्या करने वाले नाम अमर सिंह पुत्र में नेन सिंह राजपूत को घराना के जंगलों से किया गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सहित हेड कांस्टेबलविनोद व कांस्टेबल अंकित की विशेष भूमिका रही