जामा: बारा पलासी की महिला फूलमनी देवी को अज्ञात वाहन ने कुचला, अस्पताल में हुई मौत
Jama, Dumka | Oct 21, 2025 जामा थाना क्षेत्र दुमका भागलपुर मार्ग जामा प्रखंड के बारापलासी गांव की रहने वाली फुलमनी देवी जो पूजा का कुछ सामान लेने बारापलासी चौक की ओर गई थी,अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को जामा पुलिस द्वारा पहुंचाया गया सोमवार 9 बजे जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक ने किया मृत घोषित।मंगलवार 1बजे पुलिस पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा।