अरवल: करपी: प्रभारी चिकित्सा प्राधिकारी डॉक्टर शशीकांत पर गबन के दूसरे मामले में भी वारंट जारी
Arwal, Arwal | Dec 18, 2025 अरवल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करपी डॉक्टर शशिकांत और उसके शागिर्द धर्मेंद्र कुमार का परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व में भी गबन में गैर जमानती है वारंट जारी की गई है अब अरवल थाना कांड संख्या 40/ 24 फरवरी 2024 में एएनएम चंचला कुमारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाखों रुपए का गवन का आरोप लगा था