रामगंजमण्डी: सातलखेड़ी खदान के पास ट्रांसफार्मर के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना दिया
रामगंजमंडी में सातलखेड़ी के एसएसआई कंपनी खदान के रास्ते मे लगे बिजली ट्रांसफार्मर के समीप बुधावर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सातलखेड़ी निवासी बीरमलाल के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं। वही शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया।