धरियावद: उत्तम सेवा फाउंडेशन धरियावद की गंगा आरती की तैयारी को लेकर बैठक हुई सम्पन्न
उत्तम सेवा फाउंडेशन द्वारा आगामी 5 नवंबर को गंगा आरती कार्यक्रम की तैयारी बैठक धरियावद के केसरियानाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र राव ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा आरती हमारे समाज,संस्कृति और श्रद्धा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। जानकारी मीडिया प्रभारी ने दी।