पडरौना: कुशीनगर में अलग-अलग क्षेत्रों में सर्पदंश से चार महिलाएं मूर्छित, जिला अस्पताल में भर्ती, उपचार जारी
कुशीनगर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्पदंश के चार मामले सामने आए हैं। सभी पीड़ित महिलाएं गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं।पहला मामला बाजू पट्टी गांव का है, जहां लकड़ी निकालते समय किशोरी को सांप ने डस लिया। परिजन पहले झाड़-फूंक में समय गवांते रहे, जिससे हालत बिगड़ गई और बाद में उसे अस्पताल लाया गया। दूसरा मामला बिहार के हीरा सूती का हैं।