कैथल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधायक सतपाल जांबा ने पुंडरीक तीर्थ में चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से ही प्राप्त होती है समृद्धि :- विधायक सतपाल जाम्बा -सेवा, समर्पण और स्वच्छता का यह अभियान समाज को प्रदान कर रहा नई दिशा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूंडरीक तीर्थ पर किया गया हवन यज्ञ व सफाई अभियान -विधायक सतपाल जाम्बा ने पूंडरीक तीर्थ में लोगों के साथ की तीर्थ की सफाई