थाना जसो अंतर्गत दुरेहा गाव में हार्डवेयर व मोटरपर्ट्स की दुकान में अचानक लगी आग।आग जनी की ईस वारदात में दुकान में रखा सामान जल कर हुआ खाक।आग की लपटें इतनी तेज थी कि रिहायसी मकान में भी आग लगने से लाखों का समान जल पर हुआ खाक।अचानक से घटी आग जनी की इस वारदात की वजह से दुकान संचालक को लाखों का हुआ नूक्सान।