बूंदी: विटामिन ए अभियान का 49वां चरण 29 नवंबर से, नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को पिलाएंगे खुराक: पीएमओ
Bundi, Bundi | Nov 27, 2025 बूँदी जिले में एक माह विटामिन ए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में 9 माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक बच्चों को साल में दो बार यानि छह माह के अंतराल से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पिलाई जाती है