भिंड नगर: भिण्ड मिहोना के पास कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
भिंड मिहोना के पास बाइक सवार युवक में एक कर चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया जिसे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए इलाज बुधवार के रोज दोपहर 2:00 बजे भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल पप्पू खान का उपचार शुरू कर दिया गया है दरअसल पप्पू खान मछंड से अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहा था तभी यह हादसा मिहोना के पास हो गया