चंदौली: बगही समीप हादसे में घायल महिला की 13 दिन बाद मौत, मुकदमा दर्ज नहीं, पुलिस की उदासीनता से थाने का चक्कर काट रहा पुत्र
सैयदराजा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल महिला की मौत के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटकने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार बिहार के कैमूर भभुआ जिले के बरूड़ी गांव निवासी सुभावती देवी 14 जनवरी को अपने पुत्र विष्णु के साथ बाइक से वाराणसी दवा लेने जा रही थी तभी हादसा हो गया था।