उचकागांव: नरकटिया विधानसभा से विधायक विशाल साह ने सोमवार को विधानसभा में शपथ ली
नरकटिया बिधानसभा से निर्वाचित बिधायक विशाल साह सोमवार बारह बजे बिधानसभा में शपथ ली। बता दे कि विशाल साह दो बार के आरजेडी के बिधायक व डॉ शमीम अहमद को 1443 मतों से हराकर विजयी बने थे। सोमवार बिधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह में प्रोक्टेम स्पीकर की उपस्थिती में शपथ ली है। उनके शपथ लेने के बाद पूरे बिधानसभा में जदयू कार्यकर्ता व समर्थकों में हर्ष का माहौल है।