आज़मगढ़: आजमगढ़ यातायात पुलिस ने संजीव एक्सीडेंट का डेमो किया, जुटी भीड़ ने कहा- ऐसा यातायात जागरूकता कार्यक्रम पहली बार देखा
आजमगढ़ पुलिस ने मंगलवार को एक अनोखे और प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम से शहर वासियों को चौंका दिया सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर संजीव एक्सीडेंट डेमो आयोजित किया गया लाइव दुर्घटना प्रदर्शन ने लोगों को वास्तविक सड़क हादसे की स्थिति उसके कारण और उससे बचाव के तरीके से रूबरू कराया अचानक हुए डेमो को देखने के लिए चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई लोगों नेसराहा