हनुमानगढ़: जिला मुख्यालय पर UPSC में चयनित डॉ. अजीत दफ्तरी का किया गया स्वागत
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में चयनित डॉ. अजीत दफ्तरी गुरुवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। यूपीएससी के घोषित रिजल्ट में 371वीं रैंक हासिल करने वाले जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी डॉ. अजीत दफ्तरी का व्यापारियों की ओर से माला व राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया।