कुडू: कुडू के चुन्द पतरा में कार्तिक पूर्णिमा पर माँ सरना जतरा का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर
कुडू प्रखंड क्षेत्र के बड़की चांपी पंचायत के चुन्द पतरा में मां सरना के प्रति श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार शाम 4 बजे मां सरना जतरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पाहन देवठान पाहन, अर्जुन भगत एवं पुजारी सह जतरा समिति के अध्यक्ष बिनोद उरांव ने मां सरना की विधिवत पूजा-अर्चना की।