हाटपिपल्या: नानूखेड़ा में नदी के तेज बहाव में छात्र बहा, रेस्क्यू टीम मौके पर, छात्र की तलाश जारी
हाटपिपल्या के नानूखेड़ा में रविवार रात करीब 10 बजे पानी के तेज बहाव में एक छात्र बह गया जिसकी तलाश जारी है ,जानकारी के अनुसार नानूखेड़ा में नदी पार रहने वाले दो छात्र अपने घर जा रहे थे तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से एक छात्र तेज बहाव में बह गया सुबह से NDRF की छात्र की तलाश कर रही है !