ब्यावरा: ब्यावरा के अलमस्त नाथ आश्रम में अखंड भजन कीर्तन सप्ताह का आयोजन शुरू
Biaora, Rajgarh | Nov 27, 2025 ब्यावरा शहर की मीना धर्मशाला में स्थित 1008 श्री अलमस्त नाथ बाबा समाधि स्थल पर गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से अखंड भजन कीर्तन सप्ताहजी का शुभारंभ हुआ। इस दौरान अलग-अलग भजन पार्टियों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।