रोहतक: शेफाली वर्मा के पिता ने BCCI को धन्यवाद दिया, कहा- बेटी को टीम में जगह मिली, वर्ल्डकप हमारा होगा
Rohtak, Rohtak | Nov 2, 2025 शैफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा ने रविवार साढ़े तीन बजे बताया कि आज के मैच को लेकर वह काफी उत्ससुक है । पूरे भारत में आज के मैच को लेकर इंतजार कर रहा है उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम जिस तरह से खेली है आज वर्ल्ड कप उनकी झोली में होगा और एक बार फिर भारत में दीपावली बनाई जाएगी । उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची