नीमच नगर: नीमच: सकराना घाटी के पास सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी
महू नसीराबाद हाईवे पर स्थित सकराना घाटी के समीप सोमवार रात को एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसकी चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है जो जिला चिकित्सालय में उपचारत है जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुकेश पिता बगदी राम 38 साल जाती गायरी निवासी लसूडिया थाना रामपुरा घायल हुआ है