कटनी नगर: हाइड्रा क्रेन ने सड़क पर वृद्ध को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत, मस्तराम अखाड़ा के पास हादसा
कोतवाली थाना अंतर्गत शास्त्री कालोनी मस्तराम अखाड़ा में आज शुक्रवार सुबह 9:20 मिनट सड़क पर पैदल जा रहें 75 वर्षीय वृद्ध को हाइड्रा क्रेन ने कुचल दिया। इस घटना में वृद्ध गुलवीर सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिनका पीएम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के समय ग्रहण का चालक भागने का प्रयास कर रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा और थाने लेकर पहुंचे।