रतलाम: सीखेड़ी व भदवासा गांव में जंगली जानवर का ग्रामीणों पर हमला, ग्रामीणों ने मार डाला, वीडियो आया सामने
Ratlam, Ratlam | Sep 22, 2025 रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ी और भदवासा में सोमवार को जंगली जानवर ने आधा दर्जन लोगों व बकरियों पर हमला कर दिया। हमला खेतों में काम कर रहे लोगों पर हुआ है। रात में ग्रामीणों ने जानवर की तलाश कर उसे मार दिया। हमला करने वाला जानवर सियार बताया जा रहा है। घटना सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की है। गांव सिखेड़ी में कुछ लोग खेत में थे।