विजयराघवगढ़: संडे मार्केट गायत्री मंदिर में श्री रामचरितमानस का 13वां वार्षिक संगीतमय पारायण
कैमोर के संडे मार्केट में स्थित गायत्री मंदिर में श्री राम चरित मानस के संगीतमय परायण का 13वां वार्षिकोत्सव श्रृद्धा भक्ति से मनाया जा रहा है। धर्मप्रेमी श्रृद्धालु शुक्रवार से अखंड मानस पाठ का संगीतमय परायण कर रहे हैं। आयोजन का समापन शनिवार को होगा।