हेरहंज थाना सीमा से सटे झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने बीते मंगलवार कि रात बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत हनुमान चौकी निवासी कोशिला मसोमात पति हरिनंदन यादव के खपरैल घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी बीते रात करीब 1 बजे के आसपास घर के पास घर को क्षतिग्रस्त करते समय पीड़ित अपने पुत्र को लेकर किसी तरह भागकर अपना जान बचाई।