बिजयनगर थाना पुलिस ने हनुतिया पोस्ट ऑफिस में डाकपाल द्वारा राशि गबन मामले में बुधवार शाम 4 बजे आरोपी लादूराम टेलर निवासी जालिया द्वितीय को गिरफ्तार किया।आरोपी ने डाक विभाग में हनुतिया पोस्ट ऑफिस में डाकपाल के पद पर रहते हुए राशि 59000 स्थाई व 43200 रुपये की राशि का गबन करना स्वीकार किया है।उसके बाद लादूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।