टेढ़ागाछ: टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत के वार्ड 6 में 'हर घर नल-जल' योजना दो माह से ठप्प
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या 6 में बिहार सरकार की 'हर घर नल-जल' योजना पिछले दो माह से पूरी तरह ठप पड़ी है।जिससे ग्रामीण शुद्ध पेय जल से महरूम हो गए हैँ. वही स्थानीय ग्रामीण साबिर आलम, परवेज आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर के लगभग 12 बजे जिला पदाधिकारी विशाल राज से अविलंब प्लांट की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।