भंडरिया: तेवाली, जोन्हीखण्ड और शिंजो में हाथियों का रात्रि में विचरण, वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
भंडारिया प्रखण्ड तेवाली, जोन्हीखण्ड और शिंजो गांवों में रविवार को रात हाथियों के झुंड के पहुंचने की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने शाम करीब 6बजे रेड अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार 7 से 8 की संख्या में हाथियों का झुंड फिलहाल शिंजो गांव के आसपास विचरण कर रहा है। विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय सतर्क रहें और हाथियों की गतिविधि