डिंडौरी जिले के कन्हैया संगम मालपुर घाट में अगहन पुर्णिमा के अवसर पर महा आरती का आयोजन गुरुवार शाम 6:30बजे किया गया । दरअसल पूर्णिमा महा आरती समिति के तत्वाधान में महा आरती का आयोजन किया गया उसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया जहां श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया ।