नागौद: कांग्रेस नेत्री वंदना बागरी का आरोप- मोदी सरकार महात्मा गांधी जी का नाम बदलने का महापाप कर रही
Nagod, Satna | Dec 19, 2025 ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते पलायन को रोकने कांग्रेस की मनमोहन सरकार महात्मा गान्धी रोजगार गारंटी योजना लाते हुए 100 दिन रोजगार देने की गारंटी ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को दी गई थी।लेकिन सरकार बदलते ही मोदी सरकार के द्वारा योजना को ठंडे बस्ते में डाला गया।आदि तमामं आरोप लगाते हुए म.का.की प्रदेश सचि वंदना बागरी ने लगाते हुए मोदी सरकार पर साधा निशाना।